Site icon Ghamasan News

वैक्सीन लगवाने को लेकर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में दिखा आम लोगों का उत्साह

वैक्सीन लगवाने को लेकर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में दिखा आम लोगों का उत्साह

इंदौर: इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और रिसर्च सेंटर में कोरोना वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब आम नागरिकों को भी कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। शुरुआत में 60 साल से ज्यादा उम्र वालों और 45 साल से अधिक उम्र वाले ऐसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हुई हैं, जिन्हें कोई गंभीर बिमारी हैं। पहले दिन इंडेक्स अस्पताल में 500 वैक्सीन आई। इस अभियान के अंतर्गत अब प्रतिदिन टीकाकरण जारी रहेगा, जिसके लिए इंडेक्स अस्पताल ने पूरी तैयारी कर ली है।

कॉलेज के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव ने बताया कि “कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण में सोमवार को इंडेक्स अस्पताल में भी बुजुर्गों को टीका लगाने की शुरुआत हो गई। इस दौरान 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के कई बुजुर्ग बड़े उत्साह के साथ टीका लगवाने पहुंचे। यहां पर वैक्सीन के मात्र 250 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज किया जा रहा है। इसके अलावा सर्विस चार्ज 100 रूपए लिए जा रहे हैं।” प्रथम दिन शुरू हुए टीकाकरण में इंडेक्स डेंटल कॉलेज की वॉइस डीन डॉ रोली श्रीवास्तव बुजुर्गों की मदद करते हुए नजर आई।

वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों को इंडेक्स ग्रुप के वॉइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने अपनी शुभकामनाएं दी। टीकाकरण के दौरान नोडल अधिकारी डॉ सुधीर मौर्य, वैक्सीन की नोडल अधिकारी डॉ दीप्ति सिंह हाड़ा, एडिशनल नोडल अधिकारी डॉ ममता सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version