Site icon Ghamasan News

कोरोना से बचाव के नियमों का पालन के लिए आज से निगम ने शुरू किया रोको टोको अभियान

कोरोना से बचाव के नियमों का पालन के लिए आज से निगम ने शुरू किया रोको टोको अभियान

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने जिला प्रशासन द्वारा मध्य क्षेत्र को खोलने  एवं आगामी रक्षाबंधन एवं ईद के त्यौहार पर शहर में मुख्य बाजारो, मार्केटों में बढने वाली भीड को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकाल का पालन करने हेतु नागरिको को समझाईश देने व रोकने टोकने हेतु ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर आयुक्त देवेन्द्रसिंह द्वारा शहर के मुख्य बाजारों जिनमें राजबाडा, जेलरोड, रानी पुरा, बर्तन बाजार, आडा बाजार, कृष्णपुरा पुल, मल्हारगंज, बडा गणपति, जवाहर मार्ग, मरीमाता चैराहा, मालवामिल, परदेशीपुरा, पाटनीपुरा, पलासिया, रीगल, छावनी, बर्तन बाजार, शीतलामाता बाजार, इतवारिया बाजार, भंवरकुआ चैराहा एवं आदि अन्य प्रमुख बाजारों में ई-रिक्शा के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकाल का पालन करने के लिए निरंतर प्रचार प्रसार किया ।

जिसमें आम नागरिकों व व्यवसायियों को कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु मास्क ठीक से लगाना जिससे मुह व नाक पुरी तरह से ढंके रहे, सोश्ल डिस्टेन्सिंग का पालन करना, भीड नही करना, सेनिटाईजर का उपयोग करना, साबून पानी से हाथ धोने हेतु समझाईश दी तथा मार्केट में किसी भी स्थान पर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंधन होने पर उन्हे उल्लंघन नही करने हेतु रोका टोका गया । इस कार्य हेतु निगम ने लगभग 50 ई-रिक्शा पर निगम के कर्मचारी पदस्थ किये गये है। इन कर्मचारियों की जिन बाजारों व मार्केटों में ड्यूटी लगाई गई है वहा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने हेतु नागरिक व व्यापारियों को समझाईश दी ।

Exit mobile version