Site icon Ghamasan News

PG में घुसकर युवती का मर्डर करने वाला आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

PG में घुसकर युवती का मर्डर करने वाला आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। हाल ही में हुए बेंगलुरु में एक युवती के मर्डर ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल, मंगलवार को बेंगलुरु में एक दर्दनाक मर्डर का केस सामने आया था जिसमें एक युवक ने शक के चलते पीजी में रहने वाली लड़की का मर्डर कर दिया था।

हैरानी कि बात तो यह है कि युवक ने गर्ल्स पीजी में घुसकर लड़की पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए बदमाश आरोपी युवक को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी बेंगलुरु पुलिस ने जांच करते हुए भोपाल पहुंचने पर की है।

धारदार चाकू से किया हमला

बता दे कि पीजी में लड़को को मारने पहुंचे युवक ने लड़की पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमले धारदार चाक़ू से किए और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ढूढ़ने में सफलता प्राप्त की है।

शक के चलते की हत्या

हत्या के पीछे के कारणों के बारें में जानकारी देते हुए पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड से ब्रेक-अप में इसी युवती का हाथ है। जिस शक के चलते उसने युवती को अपना निशाना बनाया और गुस्से में आकर उसकी मौत की साजिश रच डाली।

Exit mobile version