Site icon Ghamasan News

Terrorist in Bhopal : 6 आतंकी भोपाल से गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Terrorist in Bhopal : 6 आतंकी भोपाल से गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Terrorist in Bhopal : मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भोपाल में खुफिया एजेंसी ने आतंकियों के बड़े माड्यूल को बरबाद किया है। दरअसल, पुलिस द्वारा भोपाल से 6 आतंकी गिरफ्तार किए गए है।

ये आतंकी पुराने शहर में ऐशबाग थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक बिल्डिंग में किराए से रह रहे थे। ऐसे में इन्हें एक खुफिया एजेंसी ने आपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है। वहीं कुछ हथियार भी बरामद किए गए है।

Must Read : MP News : भगोरिया मेले में बच्ची के साथ छेड़छाड़, एक्शन में पुलिस, वीडियो वायरल

इसके अलावा इस ऑपरेशन की मदद से ही एक और छापा शहर के बाहर करौंद इलाके में टीम द्वारा मारा गया। जिसके चलते लोकल माड्यूल के आतंकियों के गिरफ्तार होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकियों को खुफियां एजेंसी अज्ञात स्थान पर लेकर गई है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं उनके घर को भी सील कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि इन सभी के तार उत्तर प्रदेश के देवबंद से जुड़े है।

 

Exit mobile version