Site icon Ghamasan News

Sulochana Latkar Funeral: राजकीय सम्मान के साथ दी गई सुलोचना लाटकर को अंतिम विदाई

Sulochana Latkar Funeral: राजकीय सम्मान के साथ दी गई सुलोचना लाटकर को अंतिम विदाई

Sulochana Latkar: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री सुलोचना लाटकर (Sulochana Latkar) का 94 साल की उम्र में 4 जून को निधन हो गया था। अभिनेत्री के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई। बता दें कि, अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उनका इस तरह चले जाना बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बड़ी क्षति है।

गौरतलब है कि अभिनेत्री का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया इस दौरान बड़ी संख्या में फिल्मी कलाकारों के साथ मिलकर राजनेता भी नजर आए। अभिनेत्री का अंतिम संस्कार दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में शाम करीब 5.30 बजे हुआ। बता दें कि इस दौरान अभिनेत्री को तिरंगे में लपेटकर उनका पूरा राजकीय सम्मान दिया गया।

Also Read: *खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी से निकला खजाना, सोने-चांदी के आभूषणों के साथ निकली विदेशी मुद्रा*

जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री लंबे समय से बीमार चल रही थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन उन्होंने बीमारी से लड़ते हुए 94 साल की उम्र में 4 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अदाकारा के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई।

उनके अंतिम दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे भी सुलोचना लाटकर के अंतिम दर्शन औऱ उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अदाकारा के घर पहुंचे थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज कलाकार भी उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।

Exit mobile version