Site icon Ghamasan News

स्टडी में खुलासा! कोरोना की चपेट में आ सकता है भ्रूण, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

स्टडी में खुलासा! कोरोना की चपेट में आ सकता है भ्रूण, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

Close up of tiny feet of newborn baby

कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान को लेकर दुनियाभर में कई तरह की रिसर्च की जा रही है. इसी बीच भारत में की गई हाल ही की एक स्टडी में यह जानकारी सामने आई है कि प्रेगनेंसी के दौरान भ्रूण पर भी कोरोना का खतरा बना रहता है. इसमें चिंता की बात यह है कि वायरस पांच दिन के भ्रूण को भी अपनी चपेट में ले लेता है.

इसकी वजह से गर्भपात होनी की संभावना बढ़ जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्टडी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ ने किया है. बता दें कि ये स्टडी IVF से विकसित 45 भ्रूण पर किए गए.

अध्ययन करने वाले डॉक्टर दीपक मोदी ने कहा, “हमने पाया है कि समान कोशिकाओं में भ्रूण कोशिकाओं के अंदर वायरस पहुंचने के लिए सभी मशीनरी मौजूद होती है. ये भ्रूणों को नुकसान पहुंचाता है. हमारी टीम ने ये भी पाया कि ACE2 के साथ, प्रारंभिक भ्रूण की कोशिकाओं में कोरोना वायर के रिसेप्टर्स होते हैं, जिससे उनके संक्रमित होने की काफी संभावना होती है.”

Exit mobile version