Site icon Ghamasan News

गाजियाबाद के जयपुरिया मॉल में लगी जोरदार आग, मचा हड़कंप

गाजियाबाद के जयपुरिया मॉल में लगी जोरदार आग, मचा हड़कंप

इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया मॉल में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग मॉल के तीसरी मंजिल में लगी जिसके बाद उसने विकराल रूप ले लिया। ऐसे में तत्काल दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद तुरंत आई दमकल की गाड़ियों अब तक आग को काबू में करने की कोशिश की जा रही है।

बता दे, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने का कारण क्या रहा है लेकिन कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है। फिलहाल हादसे में जान की हानि की भी कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना के साथ ही मॉल के आस पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रोका। इसी के साथ दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं और माना जा रहा है कि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया जाएगा।

Exit mobile version