Site icon Ghamasan News

शिप्रा नदी से रेत खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई, जेसीबी मशीन की जब्त

शिप्रा नदी से रेत खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई, जेसीबी मशीन की जब्त

उज्जैन : कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर रेत माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी है। आज 12 जनवरी को रात 10:30 बजे एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने एसडीएम श्री संजीव साहू, खनिज निरीक्षक श्री जयदीप, ए डी एम रीडर, नगर निगम का अमला, क्षेत्रीय पटवारी एवं पुलिस बल के साथ रंजीत हनुमान वाले क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। मौके से रेती से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्राली, एक डंपर और एक जेसीबी मशीन जप्त की गई। एक जेसीबी तथा एक डंपर लेकर खनन करने वाले लोग भाग गए।

रंजीत हनुमान क्षेत्र से शिप्रा नदी से रेत खनन करने का एक जुगाड़ रेत माफियाओं द्वारा बना रखा गया था। जिससे वह पानी के साथ पंपिंग से रेती खींच लेते थे और दूसरे स्थान पर रेत को छानकर के अलग कर लेते थे। उक्त जुगाड़ को भी मौके पर ध्वस्त कर दिया गया है।

Exit mobile version