Site icon Ghamasan News

आतंकी हमले में शहीद राजगढ़ के वीर शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए देगी शिवराज सरकार

shivraj pay tribute to martyr

भोपाल: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में शहीद हुए मध्यप्रदेश के बेटे को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी है। सिपाही मनीष ने देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राण न्योध्हावर कर दिए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपए के आर्थिक मदद और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की।

शहीद मनीष के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार शहीद मनीष के परिजनों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। सिपाही मनीष की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी और उनके परिवार के सदस्यों में से एक को सरकारी नौकरी दी जाएगी।’

Exit mobile version