Site icon Ghamasan News

जम्मू कश्मीर: निगम और पुलिस दल पर स्थानीय लोगों द्वारा पथराव,अवैध निर्वाण के कार्रवाई का विरोध

जम्मू कश्मीर: निगम और पुलिस दल पर स्थानीय लोगों द्वारा पथराव,अवैध निर्वाण के कार्रवाई का विरोध

जम्मू के बठिंडी इलाके में नगर निगम द्वारा अवैध निर्वाण पर कार्रवाई करने पहुंची टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है। निगम इस कार्रवाई का विरोध करने लोग सड़क पर उतर गए, इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ निगम और पुलिस दल के साथ झड़प भी हो गई। जिस के बाद निगम की टीम को बिना कार्रवाई करे खाली हाथ वापस जाना पड़ा।

स्थानीय लोगो ने बाद में सड़क पर चक्काजाम करके के टायर जलाकर विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगो ने जमकर पथराव भी किया। पथराव के कारण कार्रवाई के लिए लाई गई गाड़ियों का भी खूब नुकसान हुआ। इस घटना में करीब 2 लोग घायल हुए है जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिस के बाद बिगड़ी कानून व्यवस्था देख पुलिस ने अपनी कार्रवाई स्थगित कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम की टीम को पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना मिल गई थी। जिसके बाद कार्रवाई से पहले ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने प्रशासन के ऊपर आरोप लगते हुए कहा कि प्रशासन बिना नोटिस के उनके इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहा था।

Exit mobile version