Site icon Ghamasan News

विपक्षी दलों के साथ सोनिया गांधी की बैठक, CM शिवराज ने किया तीखा हमला

विपक्षी दलों के साथ सोनिया गांधी की बैठक, CM शिवराज ने किया तीखा हमला

विपक्षी दलों के साथ सोनिया गांधी की बैठक हुई जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तीखा हमला देखने को मिला हैं। वहीं उन्होंने कहा, आज कल मैडम को विपक्षीय एकता याद आ रही है जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है न अस्तित्व है, न विचारधारा है। कांग्रेस अपना अध्यक्ष तो बना नही पा रही है कांग्रेस के पास है क्या.?? खाने को दाने नही है और परिवार मोह में अंधी कांग्रेस दिशा भ्रष्ट हो गई है। कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई है जो, खुद तो डूबेगी जो उसमे बैठेगा वो भी डूबेगा। हम तो डूबे है सनम, तुम्हे भी ले डूबेंगे!

Exit mobile version