Site icon Ghamasan News

Simhastha 2028: संवारे जाएंगे इंदौर जिले के पर्यटन स्थल, इंदौर-उज्जैन सड़क बनाई जाएगी सिक्स लेन

Simhastha 2028: संवारे जाएंगे इंदौर जिले के पर्यटन स्थल, इंदौर-उज्जैन सड़क बनाई जाएगी सिक्स लेन

Simhastha 2028 : साल 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ होना है, जिसको लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि, इंदौर से उज्जैन तक के मार्ग को सिक्स लेन बनाने को लेकर भी तैयारी चालू कर दी गई है। सिंहस्थ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दुनिया भर से आते हैं।

ऐसे में आवागमन में किसी भी तरह की समस्या ना हो इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर शनिवार को इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा प्रस्ताव की समीक्षा की गई। सिक्स लेन सड़क के अलावा कई विकास के कार्य भी करना है, जिनको लेकर अभी से ही तैयारी की जा रही है।

बता दें कि, इस दौरान मुख्य रूप से मंदिरों एवं स्मारकों के नवीनीकरण, शिप्रा शुद्धीकरण, मेला क्षेत्र विकास, सड़कें और पुल-पुलियाओं का नवनिर्माण, सड़क चौड़ीकरण, नदी व जल निकायों का विकास, पीने के पानी की व्यवस्था, पावर स्टेशन और विद्युत लाइन, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी विकास, सुंदरीकरण, फायर स्टेशन आदि के संबंध में विभागों द्वारा तैयार प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

सिंहस्थ की तैयारी को लेकर सभी विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें IDA, इंदौर नगर निगम, पुलिस विभाग, मप्र औद्योगिक विकास निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शामिल हैं। आज हुई बैठक में निगमायुक्त हर्षिका सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर रोशन राय और निशा डामोर सहित विकास कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

Exit mobile version