Site icon Ghamasan News

नामांकन रैली के नाम पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं का शक्ति प्रदर्शन, CM ने कहा- कांग्रेस यह कहकर लोगों को डरा रही है कि…

नामांकन रैली के नाम पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं का शक्ति प्रदर्शन, CM ने कहा- कांग्रेस यह कहकर लोगों को डरा रही है कि...

आज छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तीन हाई प्रोफाइल सीटों बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर में नामांकन रैली के नाम पर बीजेपी-कांग्रेस नेता शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। बिलासपुर में बीजेपी के तोखन साहू ने सीएम साय की मौजूदगी में अपना नामांकन जमा कर दिया है। वहीं कांग्रेस के देवेन्द्र यादव नामांकन दाखिल करेंगे।

‘छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में नामांकन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा’

सीएम साय ने कहा कि पिछले चार महीनों में हमने मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है। आगे भी हम गरीबों, युवाओं, महिलाओं और युवाओं के लिए बहुत काम करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह कहकर लोगों को डरा रही है कि आरक्षण खत्म होने वाला है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आरक्षण कभी खत्म नहीं होने वाला है।

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा प्रत्याशी विष्णु यादव समेत कई साथी भाजपा में शामिल हुए हैं। आप सभी उनका स्वागत करें। साय ने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनाव है।

 

Exit mobile version