Site icon Ghamasan News

पूर्व सीएम पर शिवराज का तंज, कहा- मुख्यमंत्री कौन कमलनाथ

पूर्व सीएम पर शिवराज का तंज, कहा- मुख्यमंत्री कौन कमलनाथ

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने हाल ही में अपने एक कार्यक्रम में बयान देते हुए कमलनाथ (kamalnath) पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में कमलनाथ दादा सबकुछ है, मुख्यमंत्री कौन- कमलनाथ, अध्यक्ष कौन- कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष कौन- कमलनाथ, स्टार प्रचारक कौन-कमलनाथ, युवाओं का नेता कौन_नकुलनाथ… बाकी कांग्रेस हो गई अनाथ? इसलिए मनोज चौधरी भाजपा के साथ क्या करेंगे कांग्रेस में…? अब तक सचिन बिरला भी आ गए और बाकी तो मैं रोक रहा हूँ, भैया नहीं चाहिए रे। ऐसी कांग्रेस में कौन क्या करेगा बताओ…?

Exit mobile version