Site icon Ghamasan News

शिवराज की रिपोर्ट नेगेटिव आई,कल तक आइसोलेशन में

shivraj corona positive

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते कई दिनों से कोरोना वायरस से झुंझ रहे हैं। हालांकि अब शिवराज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए दी है।

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा कि मेरी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं कल तक आइसोलेशन में रहूंगा। मैं डॉक्टर्स नर्सेज और पूरी टीम को दिल से शुक्रिया देता हूं। आप सभी शुभचिंतकों ने मेरी सेहत के लिए प्रार्थना की, इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा।

बता दें कि कई दिनों से शिवराज सिंह अस्पताल में ही भर्ती है। वे अस्पताल से ही अपने काम कर रहे हैं। वहीं शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ कई दूसरे बड़े नेता भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

Exit mobile version