नए मंत्रियों को शिवराज की सीख, 1 दिन जरूर करें विभाग की समीक्षा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 13, 2020

भोपाल : अपने नए मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- विभाग की 1 दिन समीक्षा करे, समीक्षा का दिन सोमवार को रखे । कम से कम 4 दिन क्षेत्र में दौरा करे । अभी प्रभार के जिले मिलेंगे तो आप 2 दिन 1 जिले में दे । क्षेत्र में योजनाओं का क्रियानवयन जाकर देखे । विकास कार्यो का निरीक्षण करे  दौरे करते रहे । लोगो से मिले ।

उन्होंने कहा  कि प्रधानमंत्री के संकल्प आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश जरूरी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए आपका विभाग क्या करेगा इसकी योजना रोडमैप बनाए जनता से भी सुझाव मांगे गए है, लगभग 700 सुझाव आए है आपके विभागों के लिए आये सुझावों पर अधिकारियों और अनुभवी लोगो से चर्चा कर इस माह के अंत तक विचार कर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में अपने विभाग का रोड मैप तैयार करे । मैं भी समयानुसार आपके विभागों की समीक्षा करता रहूंगा ।