Site icon Ghamasan News

शिवसेना कार्यकर्ताओं का मुंबई एयरपोर्ट पर हमला, ‘अडानी एयरपोर्ट’ पर की तोड़फोड़

शिवसेना कार्यकर्ताओं का मुंबई एयरपोर्ट पर हमला, ‘अडानी एयरपोर्ट’ पर की तोड़फोड़

सोमवार को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई है। जिसमें शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर लगा ‘अडानी एयरपोर्ट’ के बोर्ड को नुकसान पहुंचाया हैं और इस एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी ग्रुप के हाथ में है। वहीं शिवसेना का यह आरोप है कि पहले ये एयरपोर्ट छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब यहां पर अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड लगा है जिसके चलते यह तोड़फोड़ की गई हैं।

बता दें अडानी समूह ने पिछले कुछ सालों में एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश किया था। वहीं देश के कई बड़े एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी समूह के पास है। जुलाई में ही मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से अडानी समूह के पास आया था, इस बात की जानकारी खुद गौतम अडानी ने ट्वीट कर दी थी। वहीं विपक्ष की टीम इसका लगातार विरोध कर रही हैं। कांग्रेस समेत अन्य कई विपक्षी दलों ने इस मसले पर कई बार सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

Exit mobile version