शिप्रा नदी हम सबके लिये महत्वपूर्ण है, शिप्रा नदी स्वच्छ: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 13, 2021

उज्जैन 13 दिसम्बर। दत्त अखाड़ा पर संत समाज के साथ-साथ अन्य समाजसेवियों के द्वारा मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के जल को स्वच्छ, निर्मल व प्रदूषणमुक्त कराने के लिये धरने पर बैठे थे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने संत समाज एवं अन्य समाजसेवी सदस्यों को आश्वस्त कर धरना स्थगित कराया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने सोमवार प्रात: धरना स्थल पर पहुंचकर संत समाज एवं अन्य समाजसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिप्रा नदी हम सबके लिये महत्वपूर्ण है। इसके लिये शासन-प्रशासन और सबके सहयोग से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर कोई ठोस हल निकालेंगे।

ALSO READ: Indore: “अहिल्या- She is Safe अभियान” के तहत किया कॉलेज छात्राओं को अवगत

खान नदी के गन्दे पानी को शुद्ध करने के लिये इन्दौर जिला प्रशासन एवं मंत्री श्री तुलसी सिलावट से चर्चा कर फिल्टर प्लांट लगाकर उस पानी को अन्य जगह स्थानांतरित करने की योजना तैयार की जायेगी। इसी तरह देवास जिला प्रशासन से भी चर्चा की जायेगी। साथ ही उज्जैन जिला प्रशासन एवं शासन के सहयोग से ठोस कार्यवाही हेतु योजना तैयार की जायेगी, ताकि शिप्रा नदी में गन्दा पानी न मिल सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से इस सम्बन्ध में अनिवार्य रूप से चर्चा की जायेगी। खान नदी के गन्दे पानी को शुद्ध करने के लिये प्लांट पंथपिपलई या सांवेर में हो, इस सम्बन्ध में भी योजना तैयार कर चर्चा की जायेगी।

शिप्रा नदी में शुद्ध पानी के लिये इन्दौर, देवास एवं उज्जैन जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जो अच्छा हो सकेगा, वह हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। त्रिवेणी के समीप पक्का डेम बनाने पर भी कार्यवाही की जायेगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इसके बाद श्री गुरू दत्तात्रेय अखाड़ा के महन्त श्री पीर सुन्दरपुरीजी महाराज से मुलाकात कर धरने के सम्बन्ध में चर्चा की।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने संत समाज आदि को आश्वस्त किया है कि खान के गन्दे पानी के लिये विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर योजना तैयार की जायेगी, जो सार्थक हो सके। आने वाले समय में उज्जैन शहर के गन्दे नालों का पानी शिप्रा में न मिले, इस पर तेजी से कार्य चल रहा है। इसके पूर्व महन्त श्री रामेश्वरदास ने धरने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर श्री विवेक जोशी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि उपस्थित थे।