शनिचरी अमावस्या 4 दिसम्बर को, घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 2, 2021

उज्जैन : शनिचरी अमावस्या 4 दिसम्बर को है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी के नवग्रह मन्दिर पर एकत्रित होंगे एवं स्नान पूजन करेंगे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज अमावस्या पर त्रिवेणी शनि मन्दिर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर ने बारिश के मद्देनजर घाटों की साफ-सफाई एवं काई हटाने के लिये कहा है, जिससे श्रद्धालु आसानी से स्नान कर सकें। उन्होंने साफ-सफाई के लिये तीन शिफ्ट में कर्मचारी लगाने के निर्देश नगर निगम को दिये हैं। कलेक्टर ने पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने के लिये भी कहा है।

कलेक्टर ने पर्याप्त संख्या में चलित शौचालय, पीने के पानी के टेंकर की व्यवस्था करने तथा इनके लिये स्थान-स्थान पर संकेतक लगाने को कहा है। ठण्ड के मद्देनजर अलाव जलाने के निर्देश भी दिये गये हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बैरिकेटिंग की व्यवस्था, घाट पर प्रवेश एवं निर्गम, मन्दिर में दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, एडीएम श्री संतोष टैगोर, एएसपी श्री रवीन्द्र वर्मा, श्री अमरेंद्र सिंह, एसडीएम श्री गोविंद दुबे, श्रीमती कल्याणी पाण्डेय एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।