Site icon Ghamasan News

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सीएम गहलोत का संवाद, सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन रखने की मिली सलाह

ashok gahlot

जयपुर। राजस्थान के राजनीतिक दलों के नेताओं ने सीएम अशोक गहलोत को सप्ताह में दो दिन यानि शनिवार और रविवार को लॉक डाउन रखने की सलाह दी है। वही, आज सीएम गहलोत ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए तीन बैठकों के जरिये विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों से संवाद किया। वही, संवादों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी ने अपने अपने सुझाव दिए और साथ ही मुख्यमंत्री से सख्त कदम उठाने की भी राय दी।

सीएम ने देर शाम को निजी अस्पताल संचालकों और चिकित्सकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के साथ मंथन किया। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, सीपीएम विधायक बलवान पूनिया, बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर, RLP विधायक पुखराज, CPI नेता डीके छंगाणी, बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने मुख्यमंत्री से चर्चा की। साथ ही, सभी नेताओं ने वीकेंड पर लॉकडाउन करने की सलाह दी।
गुलाबचंद कटारिया ने धारा 144 को सख्ती से लागू करने का सुझाव दिया तथा कोरोना वॉरियर्स का भी ध्यान रखने के लिए कहा। बता दे कि, कटारिया ने जयपुर से उदयपुर जाते वक्त हाइवे पर गाड़ी रोककर ही मुख्यमंत्री से वर्चुअल संवाद किया।

साथ ही, सतीश पूनिया व बलवान पूनिया ने भी विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। सभी नेताओं ने एक स्वर में प्रदेश में लगातार जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही। बता दे कि, बैठक में भोपालगढ़ विधायक पुखराज ने अपनी निजी पीड़ा सीएम के समक्ष रखकर पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़े किये।

पुखराज ने बताया कि, 7 सितंबर को जोधपुर में सैंपल दिया गया था रिपोर्ट पॉजिटिव आई लेकिन उसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए कोई संपर्क नहीं किया गया है। सीएम ने पुखराज को आराम करने की सलाह दी और कहा आप के मामले में निश्चित तौर पर संज्ञान लिया जाएगा. वहीं दोपहर में बाद मुख्यमंत्री ने दूसरी बैठक में सामाजिक संगठनों के से सुझाव लिए।

Exit mobile version