Site icon Ghamasan News

मंत्री बनने के बाद हैकर्स के निशाने पर आए सिंधिया, फेसबुक आकउंट हुआ हैक

jyotiraditya scindia

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनते ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट हैक होने के बाद उनके पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जोकि वह एक पुराना वीडियो है. इस वीडियो में वह कांग्रेस की तारीफ़ करते दिखाई दे रहे हैं. फ़िलहाल यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो किसने शेयर किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंधिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनसे जुड़ी पल-पल की खबर अपडेट होती रहती है.भोपाल के बीजेपी नेता और सिंधिया समर्थक कृष्णा घाडगे ने बताया कि “केंद्रीय मंत्री के फेसबुक अकाउंट को हैक किया गया था. अज्ञात लोगों ने रात 1:00 बजे उनके अकाउंट को हैक किया. हैक करने के बाद सिंधिया के फेसबुक अकाउंट पर उनका ही एक पुराना वीडियो शेयर किया गया. फेसबुक से शेयर वीडियो में सिंधिया कांग्रेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस समय का है जब सिंधिया कांग्रेस में हुआ करते थे. इस वीडियो को शेयर करने का मकसद क्या है, इसका पता सिंधिया की टीम लगा रही है.”

बीजेपी नेता कृष्णा घाडगे ने बताया कि “अब अकाउंट सही तरीके से ऑपरेट हो रहा है. सभी अधिकार फिर से सिंधिया जी की टीम को मिल गए हैं. अकाउंट तत्काल रिकवर होने की वजह से शिकायत नहीं की जाएगी. लेकिन एक्सपर्ट की टीम अपने स्तर पर यह पता लगा रही है कि अकाउंट को किसने हैक किया और कहां से इसे हैक किया गया था.”

Exit mobile version