साइंटिस्ट्स का दावा : कोरोना संक्रमण से गायब हो सकती है सुनाई देने की क्षमता

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 15, 2020
corona researcher

लंदन : कोरोना की महामारी से अभी पूरा विश्व झुज रहा है। ऐसे में ब्रिटेन के एक कोरोना रिसर्चर्स ने एक बड़ा दवा किया है। उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण के कारण लोगो को बेहरे होने की समस्या भी पैदा हो रही है। हालांकि अभी यह समस्या बहुत ही काम लोगो में पायी गयी है।

ब्रिटेन स्थित ‘यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन’ के कुछ विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने बताया की कोरोना के कारण कुछ संक्रमित मरीजों में बहरेपन की समस्या पायी गई। विशेषज्ञों के अनुसार बीमारी के इस लक्षण के बारे में लोगो को जागरूक करना बहुत ज़रूरी है , क्यूंकि समय रहने पर बीमारी के इस लक्षण का इलाज संभव है। उन्होंने कहा की अभी कारण स्पष्ट नहीं हुए है ,लेकिन कुछ वायरल संक्रमण में भी इस प्रकार की समस्या होती है.

गायब हो गयी सुनने की शक्ति

“बीएमजे केस रिपोर्ट्स” पत्रिका में प्रकाशित एक 45 वर्षीय ऐसे मरीज का के बारे में बताया गया जो की अस्थमा से पीड़ित है। और फिर बाद में गंभीर रूप से कोरोना वायरस की चपेट में आने से उसकी सुनने की शक्ति समाप्त हो गई। संक्रमित होने के पहले इस व्यक्ति में सुनाई नहीं देने जैसे कोई समस्या नहीं थी। बाद में चले इलाज के बाद उसकी आंशिक रूप से सुनने की क्षमता वापस लौट आई।

शोधकर्ता ने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार ‘ बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने के कारण बहरेपन की समस्या को लेकर और अनुसंधान करने की आवश्यकता है, ताकि इस समस्या का पता लगाकर उसका उपचार किया जा सके ‘।