Site icon Ghamasan News

15 अप्रैल तक मध्यप्रदेश में बंद रहेंगे स्कूल, सीएम ने कही ये बात

school

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब स्कूलों को भी अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया है। जिसमें बताया गया है कि अब अब आठवीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है।

दरअसल, पहले 31 मार्च तक स्कूल बंद किये गए थे लेकिन अब कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है जिसके बाद इसको 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। बता दे, मध्यप्रदेश में कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे। लेकिन पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि 9वीं से बारहवीं तक के स्कूल सिर्फ 31 मार्च तक बंद हैं। दरअसल, 9वीं और 11वीं की फाइनल परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू हो रही है।

वहीं कक्षा 10 वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी 12 अप्रैल से एक साथ शुरू होने जा रही हैं। इसको लेकर सीएम शिवराज ने कहा था कि बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है। ऐसे में स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं। इसलिए समीक्षा के बाद स्कूल ना खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा। दरअसल, नये शिक्षा सत्र से स्कूल खुलने में अब सिर्फ दो दिन बाकी थे। लेकिन अब उससे पहले ये फैसला हो गया।

Exit mobile version