Site icon Ghamasan News

Indore News : बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही सरकार का मुख्य उद्देश्य : ऊर्जा मंत्री

Indore News : बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही सरकार का मुख्य उद्देश्य : ऊर्जा मंत्री

इंदौर : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए हर संभव प्रयास किए जाय। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर गुरुवार को इंदौर दौरे पर थे। उन्होने ग्रेटर ब्रजेश्वरी , विष्णुपुरी, आनंदा कालोनी, महालक्ष्मीनगर, आदि क्षेत्रों में पहुंचकर उपभोक्ताओं से चर्चा की। विष्णुपुरी में बिजली ट्रांसफार्मर (डीटीआर) के मीटर में गड़बड़ी पाए जाने पर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए।

ऊर्जा मंत्री ने पोलोग्राउंड स्थित जीपीएच जोन का भी निरीक्षण किया। वहा अव्यवस्था पाए जाने पर नाराजगी जताई व सुधार के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने पोलोग्राउंड स्थित कंपनी मुख्यालय में बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग व उपभोक्ता सेवा के लिए कमर कसकर कार्य करने का आह्वान किया।इस दौरान मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, श्री मनोज झंवर कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे, श्री गजरा मेहता , शहर अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। श्री तोमर पत्रकार से भी चर्चा की व राज्य शासन की प्राथमिकताओं की जानकारी दी।

Exit mobile version