Site icon Ghamasan News

अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पर सरकार ने लगाई रोक, 15 जुलाई तक रहेगा प्रतिबन्ध

अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पर सरकार ने लगाई रोक, 15 जुलाई तक रहेगा प्रतिबन्ध

नई दिल्ली- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा पर प्रतिबंध 15 जुलाई तक लागु रहेगा। डीजीसी ने कहा कि स्थितियों के अनुसार कुछ चयनित मार्गो पर कुछ अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को संचालन की अनुमति दी जा सकती है।
जहा पुरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च को प्रधान मंत्री द्वारा  संपूर्ण लॉक डाउन लगाया गया था। रेल और विमान सहित सभी परिवहनों पर रोक लगा दी गई थी। हलाकि 31 मई के बाद सरकार ने ढील देनी शुरू कर दी थी। घरेलु उड़ानों को भी अनुमति दे दी गई थी।
वही दूसरी ओर रेलवे बोर्ड ने भी ट्रेनों के संचालन पर रोक को आगे बढ़ने का एलान गुरुवार को किया। बोर्ड ने कहा 12 अगस्त तक सभी यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं किया जायेगा। अगर 12 अगस्त तक किसी भी व्यक्ति का सामान्य ट्रेनों में आरक्षण है तो उसे टिकिट की पूरी कीमत वापस कर दी जायेगी।

Exit mobile version