Site icon Ghamasan News

सराफा रहवासियों द्वारा रात्रिकालीन सराफा चौपाटी के कारण आने वाली समस्याओं को लेकर समिति अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया

सराफा रहवासियों द्वारा रात्रिकालीन सराफा चौपाटी के कारण आने वाली समस्याओं को लेकर समिति अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया

इंदौर दिनांक 20 फरवरी 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र सराफा में रात्रि कालीन चौपाटी के संचालन निर्णय हेतु श्री राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता एवं अन्य सदस्यों की उपस्थित में समिति का गठन किया गया, महापौर श्री भार्गव के निर्देशानुसार समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विगत दिवस सर्राफा व्यापारिक संगठन के सदस्यों के साथ बैठक की गई थी। इसी प्रकार महापौर श्री भार्गव के निर्देश पर आज सराफा चौपाटी के लिए गठित समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र राठौड़ एवं समिति सदस्य श्री निरंजन सिंह चौहान से सराफा रहवासी संगठन के दल द्वारा निगम मुख्यालय कक्ष में भेंट कर सराफा रह वासियों द्वारा रात्रि कालीन सराफा चौपाटी के कारण आने वाली समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देकर रहवासियों को चौपाटी के कारण आ रही समस्या से अवगत कराया गया।

समिति अध्यक्ष श्री राजेंद्र राठौड़ एवं सदस्य श्री निरंजन सिंह चौहान को ज्ञापन देते हुए रहवासियों द्वारा बताया कि सराफा में 35 परिवार वर्षों से निवासरत है, इनमें कुछ व्यापारियों की नीचे दुकानें होकर उपर निवासरत है, रहवासियों द्वारा प्रमुख समस्याएं बताई जिनमें, रात्रि कालीन सराफा चैपाटी में अवैध दुकाने संचालित की जा रही है और ये चोपाटी अब दिन प्रतिदिन भयावह रूप लेती जा रही है। पिछले 4-5 वर्षों चैपाटी की दुकानें सराफा बाजार में हर कही खुलती जा रही है और अवैध तरीके से लगती जा रही है… इन अवैध दुकानों के कारण रहवासियों को निम्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस संबंध में रह वासियों द्वारा समिति अध्यक्ष श्री राठौर एवं सदस्य को महोदय से निवेदन किया गया कि सराफा रहवासियो की इस समस्या की और ध्यान दे एवं ये चोपाटी शहर में कहीं और स्थानांतरित करे।

Exit mobile version