Site icon Ghamasan News

बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची सारा अली खान, गर्भ गृह में की पूजा-अर्चना, देखें फोटो

Sara Ali Khan

Sara Ali Khan At Ujjain Mahakaleshwar: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को जरा हटके जरा बचके को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। फिल्म में अभिनेत्री बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले दोनों कलाकार जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं।

पब्लिक प्लेस साथ ही दोनों कलाकार भगवान के दरबार में भी फिल्म की सफलता की कामना करने के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में दोनों कलाकारों को बाबा भोलेनाथ के दरबार में नतमस्तक होते हुए देखा गया था। अब हाल ही में सारा अली खान को बाबा महाकाल के दरबार में नतमस्तक होते हुए देखा गया। जहां उन्होंने गर्भ ग्रह में जाकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की।

इतना ही नहीं सारा अली खान ने भस्मारती में शामिल हुई। इस दौरान की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमे देखा जा सकता है कि सारा अली खान किस तरह से पिंक कलर के सलवार सूट में नजर आ रही है। उन्होंने पूरे ट्रेडिशनल लुक में बाबा महाकाल के दर्शन किए उनकी इन तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

गौरतलब है कि उज्जैन नगरी में मौजूद बाबा महाकाल जो कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ऐसे में फिल्मी सितारे भी अक्सर बाबा महाकाल के दरबार में नतमस्तक होने के लिए आते हैं। पूजा पाठ करने के साथ दिया अभिनेत्री ने जल अभिषेक भी किया। इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आई है। इस दौरान सारा ने ट्रेडिशनल लुक में सभी का दिल जीता है। अदाकारा ने अपने माथे पर चुन्नी ओढ़ कर पूजा अर्चना करती हुए नजर आई।

Exit mobile version