Farrey Movie Teaser: बॉलीवुड दबंग खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उनकी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में डेब्यू कर दिया है और अपकमिंग फिल्म फर्रे में नजर आने वाली है। सलमान खान के इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि, लंबे समय से सलमान खान की भांजी के फिल्मों में काम करने को लेकर कयास लगाया जा रहे थे जो कि अब दूर हो चुके हैं खुद भाई जान ने वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी सभी के साथ में साझा की हैं। फिल्म फर्रे का टीजर आ चुका है, जिसे खुद भाईजान ने शेयर किया है।
फिल्म के टीज़र को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है साथ ही अलिजेह अग्निहोत्री की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है फिल्म एजुकेशन और स्कूल लाइफ पर आधारित है। फिल्म की बात करें तो 24 नवंबर को फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है।
सलमान खान के काम की बात की जाए तो जल्द ही भाईजान कैटरीना कैफ के साथ एक बार फिर टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर वह काफी सुर्खियों में है उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान भी काफी लोगों द्वारा पसंद की गई थी। सलमान खान की फिल्म दिवाली तक सिनेमाघर में दस्तक दे सकती है।