Siddharth Nigam Share Photos: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में आपने जाने-माने उभरते हुए कलाकार सिद्धार्थ निगम को देखा ही होगा। जिन्होंने अब तक चुनिंदा फिल्मों में काम किया। लेकिन इस फिल्म से उन्होंने करियर की बड़ी छलांग लगा दी है। बता दें कि उन्होंने इस फिल्म से काफी लोकप्रियता हासिल की है, हालांकि इससे पहले वहां धूम 3 में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके हैं।
अभिनेता इतने ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं कि सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी हर एक पोस्ट काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी रहती है। ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक सेल्फी शेयर की है, जो कि चर्चाओं में है। सिद्धार्थ निगम ने इस तस्वीर के माध्यम से माया नगरी में अपने नए आशियाने की झलक दिखाइए जी हां उन्होंने अपना खुद का आशियाना खरीदा है।
सिद्धार्थ के घर का रिनोवेशन चल रहा है ऐसे में उन्होंने सेल्फी साझा करते हुए अपने चाहने वालों को खुश कर दिया है 22 साल की छोटी सी उम्र में कलाकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने शोहरत के साथ दौलत भी खूब कमाई है। ऐसे में उन्होंने खुद का आशियाना खरीदा है। इस तस्वीर पर उनके चाहने वाले को प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।