Site icon Ghamasan News

Odisha Train Accident : बालासोर पहुंचे PM मोदी, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Odisha Train Accident : बालासोर पहुंचे PM मोदी, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

बालासोर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गई, जिसमे अब तक 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। अब तक 280 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। 1000 अन्य घायल हो गए है। बालासोर ट्रेन हादसे पर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी दुःख जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्रेन हादसे के बाद पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर के लिए रवाना हो गए हैं। वहां पहुंचकर पीएम मोदी दुर्घटनास्थल का जायजा लेंगे और बाद में फिर अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात भी करेंगे। रेल हादसे के कारण बीजेपी ने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए है। देश भर में होने वाले सारे कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी ने रद्द किए है। रेल हादसे पर दुख जताते हुए भाजपा ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले पार्टी के सारे कार्यक्रमों को शनिवार के लिए स्थगित कर दिया है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व्यक्तिगत रूप से बचाव कार्यों की निगरानी के लिए एसआरसी कंट्रोल रूम पहुंचे है। बचाव अभियान में सेना भी शामिल हो गई है। ट्रेन के डिब्बों के मलबे में अभी भी कई शव फंसे हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह बड़ा ही दर्दनाक हादसा है। बता दें कि, स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में भिड़ गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Also Read – Odisha Train Accident : तस्वीरों में देखें रेल हादसे का खौफनाक मंजर, कैसे टकराई आपस में मौत की 3 ट्रेन

हादसे के बाद 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और एनडीआरएफ की लगभग आधा दर्जन टीमें लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं। रेलवे के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव अभियान में लगी हुई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे के बाद एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।

Exit mobile version