Site icon Ghamasan News

कर्नाटक में ‘हरे झंडे’ को लगाए जाने पर बवाल, भाजपा हुई हमलावर..कहा-पाकिस्तान…

कर्नाटक में 'हरे झंडे' को लगाए जाने पर बवाल, भाजपा हुई हमलावर..कहा-पाकिस्तान...

कर्नाटक के मांड्या में 108 फुट ऊंचे स्तंभ पर फहराए गए हनुमान ध्वज को र हटाए जाने पर विवाद बढ़ गया है। दरअसल स्तंभ पर पहले हनुमान ध्वज फहराया गया था बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने हटा दिया था । वहीं मामले के बाद बीजेपी कर्नाटका सरकार पर हमलावर हो गई है । साथ ही बीजेपी की ओर से बेंगलुरु के शिवाजीनगर इलाके में कथित तौर पर फहराए गए हरे झंडे को हटाने और तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई.।

मामले पर बीजेपी नेता बसनगौड़ा आर पाटिल ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए 30 जनवरी को अपने आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा, क्या किसी सार्वजनिक क्षेत्र में दुश्मन देश के रंग से मिलता-जुलता हरा झंडा फहराना हमारे ध्वज संहिता के खिलाफ नहीं है? इसे तुरंत हटाएं और यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराएं. शिवाजीनगर भारत में है, पाकिस्तान में नहीं हैं ।

पुलिस ने हरे झंडे को हटाने के बारे में स्थानीय मस्जिद के कर्मचारियों और मुस्लिम समुदाय के नेताओं को भी सूचित कर दिया। कुछ लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई और कहा कि झंडा पिछले करीब 30 साल से वहां रहा है। पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई नियमो के अनुसार की गई।

हनुमान ध्वज का मामला
दरअसल कर्नाटक के मांड्या जिले के केरागोडु गांव में 108 फुट ऊंचे स्तंभ से हनुमान ध्वज को हाल में प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से हटाया गया था और उसकी जगह राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया था। इस पर ग्रामीणों, बीजेपी और जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया और हनुमान ध्वज को फिर से वहां फहराने की मांग की।

 

Exit mobile version