Site icon Ghamasan News

हुमा कुरैशी के शो में हुआ हंगामा! भड़के खली, लात मारकर तोड़ डाली कुर्सी

हुमा कुरैशी के शो में हुआ हंगामा! भड़के खली, लात मारकर तोड़ डाली कुर्सी

Huma Qureshi Show : देश के मशहूर रेसलर ‘द ग्रेट खली’ जल्द ही हुमा कुरैशी के कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे’ में नजर आने वाले हैं। खली इस शो में बतौर मेहमान शामिल होंगे। हाल ही में इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें खली काफी गुस्सा होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में खली को कुर्सी उठाकर फेंकते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग खली के गुस्से को लेकर हैरान हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे शो के लिए एक प्रचार स्टंट बता रहे हैं।

झलक में:

खली का रिएक्शन:

यह देखना होगा कि शो में खली का गुस्सा सचमुच में था या फिर यह सिर्फ एक प्रचार स्टंट था।

Exit mobile version