Site icon Ghamasan News

कोरोनाकाल में 32.50 लाख उपभोक्ताओं को मिली 1 रु. यूनिट में बिजली

electricity bill

इंदौर : मप्रपक्षेविविकं की ओर से राज्य शासन के आदेशानुसार पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट बिजली की खपत होने पर प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रु. प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध करवाई जा रही है। पिछले माह मालवा निमाड़ के 32.50 लाख उपभोक्ताओं ने इसका लाभ लिया है।

मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि शासन के आदेशानुसार पात्र घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 रु. यूनिट की दर से बिजली प्रदाय की जा रही है। पिछले माह इंदौर जिले के 3 लाख, उज्जैन, धार, देवास के 2.50-.2.50 लाख और अन्य जिलों के डेढ़ से दो लाख उपभोक्ताओं को 1 रु. यूनिट वाली सस्ती बिजली का लाभ दिया गया है।

प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि इस योजना में 30 दिन में 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता पात्रता में आते हैं, इन्हें प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रु. प्रति यूनिट की दर से दी जाती है। जबकि शेष 50 यूनिट बिजली प्रचलित दर से उपलब्ध कराकर बिलिंग की जाती है। श्री तोमर ने बताया कि इस योजना के तहत हर माह कम्पनी क्षेत्र में पात्रता वाले लाखों उपभोक्ताओं को लगभग 100 करोड़ रु. की रियायत दी जा रही है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ता इस योजना के दायरे में नहीं आते हैं। कोरोना संक्रमण काल में भी ग्रामीण क्षेत्र के 90 से 95 प्रतिशत उपभोक्ता और शहरी क्षेत्र के 50 से 60 प्रतिशत उपभोक्ता 1 रु. प्रति यूनिट वाली योजना का लाभ ले रहे हैं।

स्मार्ट मीटर से भी लाभ …..
जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगे हैं उन्हें भी 1 रु. यूनिट वाली सस्ती योजना का लाभ मिल रहा है। इंदौर शहर, महू, रतलाम, उज्जैन, खरगोन आदि में कुल 1 लाख 35 हजार स्मार्ट मीटर वाले घरेलू उपभोक्ता है, जिनमें से 66 हजार को पिछले माह 1 रु. प्रति यूनिट वाली योजना का लाभ दिया गया है।

Exit mobile version