रिया चक्रवर्ती के पिता को ईडी दफ्तर जाने के लिए दी सुरक्षा, अभिनेत्री ने की थी अपील

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 27, 2020

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आज मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को इनके आवास से एस्कॉट किया और सुरक्षा दी। दरअसल इंद्रजीत चक्रवर्ती से ईडी ने समन जारी किया था। साथ ही अभिनेत्री के घर पर मौजूद एक पुलिस कॉन्सटेबल ने बताया कि वो यहां इसलिए हैं ताकि रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को सांताक्रुज पुलिस स्टेशन तक ले जाएं क्योंकि ईडी ने उन्हें समन जारी किया है। बता दे कि रिया के पिता को मुंबई पुलिस सांताक्रूज के वाकोला स्थित एक्सिस बैंक के ब्रांच में ले गई।

बता दे कि खुद रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार को सुरक्षा देने की मुंबई पुलिस से अपील की थी। साथ ही ईडी ने भी मुंबई पुलिस से अपील की थी कि मुंबई में ईडी दफ्तर तक लाने के लिए रिया के पिता को सुरक्षा दी जाए। इस सबके के बाद से ही रिया के घर में एक कॉन्सटेबल को तैनात किया गया।

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि उनके परिवार को खतरा है। साथ ही उन्होंने अपने पिता का एक वीडियो शेयर किया जिसमे वे मीडिया से घिरे हुए थे। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “ये मेरे बिल्डिंग कमपाउंड के अंदर है। इस वीडियो में जो आदमी हैं वो मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (रिटायर आर्मी ऑफिसर) हैं। हम ईडी, सीबीआई और विभिन्न जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे और मेरे परिवार की जान को खतरा है। हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया है और यहां तक कि वहां भी गए, कोई मदद नहीं मिली। हमने जांच अधिकारियों को सूचित किया है कि हमें उन्हें प्राप्त करने में मदद करें, कोई मदद नहीं पहुंची। यह परिवार कैसे रहने वाला है? हम केवल सहायता के लिए कह रहे हैं, विभिन्न एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए जिन्होंने हमसे पूछा है। मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि कृपया सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम इन जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें।”