Site icon Ghamasan News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, मंत्री हरदीप सिंह डंग ने किया ध्वजारोहण

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, मंत्री हरदीप सिंह डंग ने किया ध्वजारोहण

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

राजगढ़ जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग  ने ध्वाजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली। तदउपरांत मंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़ा गया।

सारंगपुर में भी विभिन्न संस्थाओ में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर पालिका कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद गिरजे के द्वारा झंडावन्दन किया गया।जनपद कार्यालय में जनपद अध्यक्ष अनामिका उपेंद्र छावरी के द्वारा झंडावंदन किया गया।भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल,ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अली,बस स्टैंड पर व्यापारी एसोशिएशन अध्यक्ष आनंद सक्सेना के द्वारा,लायंस क्लब अध्यक्ष अतुल जोशी के द्वारा बस स्टैंड प्याऊ के समीप,प्रेस क्लब के साथियों द्वारा अम्बेडकर पार्क में, शा.क. उ.माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य भिलाला के द्वारा,उत्कृष्ट विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य अनिल जाधव एवं मॉडल स्कूल में प्राचार्य बबिता मिश्रा के द्वारा झंडावंदन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।एवं मिठाई बांटी गई।

Exit mobile version