Site icon Ghamasan News

सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होंगे धार्मिक कार्य और त्यौहारों के आयोजन- कलेक्टर मनीष सिंह

manish singh

इंदौर 8 अगस्त
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु गृह विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेशित किया है कि कोई भी धार्मिक कार्य और त्योहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा। और न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जाएगी। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति झांकी एवं ताजिये आदि स्थापित नहीं किये जाएंगे। सर्व संबंधितों से अपेक्षा है कि अपने अपने घरों में ही पूजा उपासना करेंगे।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। निजी तौर पर आयोजित किए जाने वाले समारोहों में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं होंगे। साथ ही फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना ज़रूरी होगा। माह अगस्त में जन्माष्टमी गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम के त्योहारों को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की जाएगी और आवश्यक विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।

Exit mobile version