Site icon Ghamasan News

दिल्ली के लिए राहत भरी खबर, पहली बार मिली 730 MT ऑक्सीजन

दिल्ली के लिए राहत भरी खबर, पहली बार मिली 730 MT ऑक्सीजन

दिल्ली में कोरोना सबसे ज़्यादा राजधानी दिल्ली में कोहराम मचा रखा है, दिल्ली में आए दिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ कोरोना से मरने वालो का आकड़ा भी बढ़ता जा रहा है, दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या के बढ़ने सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की किल्ल्त हुई है, रोज़ाना कोई न कोई ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहा है, ऐसे में CM केजरीवाल आये दिन केंद्र से मदद की गुहार भी लगा रहे है और इसी बीच आज दिल्ली के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है।

बता दें कि ऑक्सीजन की किल्ल्त को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को फटकार लगाई थी जिसके परिणाम स्वरूप दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा भी बढ़ाया गया है और बीते दिन बुधवार को पहली बार दिल्ली में 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई।

CM केजरीवाल ने किया शुक्रिया-
दिल्ली में ऑक्सीजन किल्ल्त के चलते 730 MT ऑक्सीजन आने की खबर CM केजरीवाल ने दी है, इतना ही नहीं इस बात के लिए उन्होंने खुद सरकार और कोर्ट का शुक्रिया भी अदा किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि दिल्ली के लिए रोज 700 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन चाहिए, सिर्फ एक दिन इतनी ऑक्सीजन मिलने से इस संकट को दूर नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं अस्पतालों को एहम निर्देश देने के साथ CM केजरीवाल ने यह उम्मीद भी जताई है कि ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ने से अब दिल्ली में कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी और इस कोरोना संकट से प्रभावी अंदाज में लड़ा जा सकेगा।

Exit mobile version