इंदौर 29 मार्च, 2024। 01 अप्रैल 2024 से अचल संपत्ति के मूल्यांकन की नई गाईडलाईन वर्ष 2024-25 प्रभावशील होगी। वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री दीपक कुमार शर्मा ने बताया है कि आम नागरिकों को अचल सम्पत्ति के दस्तावेजों के पंजीयन कराने में सुविधा उपलब्ध कराने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए 30 मार्च 2024 को रंगपंचमी के अवसर पर दोपहर 2 बजे के पश्चात एवं 31 मार्च 2024 रविवार को पूरे कार्य दिवस समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे तथा रजिस्ट्रियों का कार्य सुचारू रूप से किया जायेगा।
scroll trendingtrendingइंदौर न्यूज़देशमध्य प्रदेश

दस्तावेजों के पंजीयन के लिए रंग पंचमी एवं रविवार के दिन भी दोपहर 2 बजे से खुलेगा रजिस्ट्रार ऑफिस

By Shivani RathorePublished On: March 29, 2024
