टीवी एक्ट्रेस रीम शेख, जो बचपन से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं, एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिनमें उनकी मांग में सिंदूर भरा हुआ नजर आ रहा था। इस पोस्ट के साथ दावा किया गया था कि रीम ने 25 मई 2025 को जयपुर में कृष गुप्ता नामक युवक से शादी कर ली है।
रीम शेख की शादी की वायरल खबर पर टूटी चुप्पी
इस वायरल खबर से रीम ही नहीं, बल्कि उनके परिवार और इंडस्ट्री के कई लोग भी हैरान रह गए। कॉमेडी शो “लाफ्टर शेफ सीजन 2” में अली गोनी के साथ नजर आ रहीं रीम ने अब इन तस्वीरों और खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ किया कि ये तस्वीरें असल में एक शूट का हिस्सा थीं और इनका शादी से कोई लेना-देना नहीं है।
रीम ने कहा कि अफवाहें इतनी तेजी से फैलती हैं कि कई बार खुद को भी समझ नहीं आता कि सफाई दी जाए या नहीं। लेकिन जब ये खबरें उनके परिवार तक पहुंचीं और लोगों ने फोन कर-करके सवाल पूछने शुरू कर दिए, तब उन्हें सामने आकर सच बताना जरूरी लगा।
बचपन में ही टीवी की दुनिया में रखा था कदम
22 साल की रीम शेख ने बचपन में टीवी की दुनिया में कदम रखा था और आज वे इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। ‘तुझसे है राबता’, ‘फना: इश्क में मरजावां’ और ‘तेरे इश्क में घायल’ जैसे सीरियलों से उन्होंने लोकप्रियता पाई है।
रीम का नाम पहले अभिनेता सेहबान अजीम और फिर शगुन पांडे से भी जुड़ चुका है, लेकिन इन अफवाहों पर उन्होंने हमेशा चुप्पी साधे रखी। इस बार शादी की वायरल तस्वीरों पर खुलकर बोलते हुए उन्होंने बताया कि यह खबर पूरी तरह झूठी है।
कॉमेडी शो में उनकी केमिस्ट्री अली गोनी के साथ खूब पसंद की जा रही है, और फैन्स अब भी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि रीम का कहना है कि फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने काम पर है और वे इन अफवाहों से ज्यादा प्रभावित नहीं होतीं।