Site icon Ghamasan News

Ratlam MP : मणिपुर में शहीद हुआ रतलाम का सुपूत, दोपहर में होगा अंतिम संस्कार

Ratlam MP : मणिपुर में शहीद हुआ रतलाम का सुपूत, दोपहर में होगा अंतिम संस्कार

Ratlam MP : मणिपुर के इम्फाल में रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील के ग्राम मावता का सपूत शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि पुत्र के शहीद होने की जब परिवार वालों को खबर मिली तो परिजन सहित पूरे गांव में मातम छा गया। जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात इंदौर एयरपोर्ट पर शहीद की पार्थिव देह पहुंची।

यहां सेना के वाहन से पार्थिव देह को रतलाम पहुंचाया गया। आज पार्थिव देह जावरा में रखा गया है। यहां से अब शहीद की पार्थिव देह उनके गांव पहुंचेगी। उसके बाद शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी मिली है कि जवान लीकेश बुधवार सुबह 7 बजे ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हुए है। उनके शहीद होने की खबर मिलने के बाद से ही पूरे परिवार में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार की पूरी तैयारियां शुरू की जा चुकी है। उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।

Exit mobile version