Site icon Ghamasan News

एक दिवस में नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ लेकर रतलाम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक दिवस में नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ लेकर रतलाम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रतलाम : जिलें में एक दिवस में 52190 नागरिकों द्वारा नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ लेकर विश्व रिकार्ड बनाया गया। विगत 27 जनवरी को बने वर्ल्ड रिकार्ड को वज्र वर्ल्ड रिकार्ड बुक, युनिवर्सल रिकार्डस, कलाम वर्ल्ड रिकार्डस, ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज कर प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ल्ड रिकार्ड ज्यूरी मेंबर्स श्री शैलेन्द्र सिंह सिसौदिया के द्वारा भेंट किया गया।

यह रिकार्ड जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग रतलाम के नाम दर्ज हुआ। अभियान में समन्वय म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा किया गया था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नशामुक्ति् मित्र बनाने के लिए जिले में चलायें जा रहे हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नशे के विरूद्व मुहिम चलायें जाने के निर्देश के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा नशामुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिये व्यापक स्तर पर प्रयास किये गये हैं।

इसके तहत भारत सरकार की वेबसाइट पर नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ विगत 27 जनवरी को संपूर्ण जिले में 52190 नागरिकों द्वारा नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ ली गयी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड रतलाम जिले के समस्त नागरिकों को व्यापक स्तर पर नशामुक्ति कि ऑनलाइन शपथ लेने के लिये आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version