Ram Charan-Upasana named their daughter Klin Kara Konidela: साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना माता-पिता बनने को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि साउथ स्टार जबसे पिता बने हैं। इसके बाद से ही लगातार खुशियों का दौर चालू हो गया है हार्दिक 10 कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं देता हुआ नजर आ रहा है ऐसे में रामचरण के चाहने वाले बेटी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
लेकिन इस बीच उपासना और रामचरण ने अपनी बेटी के नामकरण की घोषणा कर दी है और सोशल मीडिया पर बेटी का नाम भी बताया है जो कि काफी ज्यादा यूनिक है। उपासना और राम चरण में बेटी का नाम क्लीन कारा कोनिडेला रखा है। उपासना कमिनेनी ने इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘क्लीन कारा कोनिडेला, ललिता सहस्रनाम से लिया गया यह नाम एक परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली ऊर्जा का प्रतीक है।
इस यूनिक नाम के काफी ज्यादा चर्चे हो रहे हैं। सामने आए तकदीर में देखा जा सकता है कि किस तरह से नन्ही परी को दादा-दादी नाना-नानी झूला झूल आते हुए नजर आ रहे हैं इस दौरान पूरा परिवार काफी सिंपल लुक में नजर आ रहा है आपको बता दें कि रामचरण की तरह उनके पिता चिरंजीवी की साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार है जो आज भी अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं।
ऐसे में उनके घर खुशियां आना मतलब पूरे साउथ में खुशियों का माहौल पैदा हो गया है। नामकरण संस्कार के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है, जिससे सभी काफी प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं रामचरण साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी काफी बड़ा नाम बन चुके हैं और अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से दिल जीत चुके हैं।