Site icon Ghamasan News

राज्यसभा सांसद का RSS पर हमला बोल, दीमक से की तुलना

राज्यसभा सांसद का RSS पर हमला बोल, दीमक से की तुलना

इंदौर : राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने हाल ही में युवक कांग्रेस के आयोजन सिंह नाद में आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आज आरएसएस की तुलना दीमक से कि है। आपको बता दे, उन्होंने कहा है कि आरएसएस गुपचुप तरीके से नफरत फैलाने का काम करती है।

आगे उन्होंने कहा बीजेपी और संघ से जुड़े लोग हिन्दू धर्म को खतरे में बताकर राजनीतिक पदों को हासिल कर पैसा कमाते है। हिन्दू धर्म को न पहले कभी खतरा था,ना कभी हिन्दू धर्म खतरे में आएगा।

Exit mobile version