Site icon Ghamasan News

राजकोट गेमिंग जोन हादसा: बच्चों को आग में जलता देख कूदे पिता, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की गई जान

राजकोट गेमिंग जोन हादसा: बच्चों को आग में जलता देख कूदे पिता, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की गई जान

राजकोट : शनिवार शाम को राजकोट के टीआरपी गेम जोन में लगी आग ने 28 लोगों की जान ले ली, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा इतना भयानक था कि प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांप गई। आग की लपटों और धुएं ने देखते ही देखते पूरे गेम जोन को राख के ढेर में बदल दिया।

इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जलकर मौत हो गई। यह हादसा गेम जोन में बरती गई लापरवाही का नतीजा है। बताया जा रहा है कि गेम जोन में अग्निशमन के कोई समुचित इंतजाम नहीं थे। इमारत में एक ही निकास द्वार होने के कारण भी लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हुई।

वीरेंद्र सिंह परिवार का दर्द:

इस हादसे में सांगनवा के वीरेंद्र सिंह का परिवार भी बिखर गया। वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर गेम खेलने गए थे। आग लगने पर वीरेंद्र सिंह बच्चों को बचाने के लिए आग में कूद गए। इस हादसे में वीरेंद्र सिंह सहित उनके 5 परिवार के सदस्यों की मौत हो गई। परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं।

Exit mobile version