Site icon Ghamasan News

CM भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जेल में बंद इस क्रिमिनल का नाम आया सामने

CM भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जेल में बंद इस क्रिमिनल का नाम आया सामने

राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी मिली है। मुख्यमंत्री को जेल में बंद कैदी ने कंट्रोल रूम में फोन कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं हैं। धमकी के बाद पुलिस ने जेल में जांच अभियान चलाया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सीएम यह दूसरी बार धमकी मिली है।

शनिवार की आधी रात को सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी भरा कॉल आया। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर आरोपी ने धमकी दी थी। इस पर पुलिस ने फोन नंबर ट्रैस किया तो यह कॉल दौसा जेल का निकला। अभियान के बाद जेल में आधा दर्जन मोबाइल मिले, जिससे पुलिस अधिकारी चौंक गए।

पुलिस की जांच में पता चला कि जेल में बंद एक कैदी ने धमकी दी जिसका नाम नीमो है और वह दार्जिलिंग का रहने वाला है। इस मामले की जांचजयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ जांच कर रही है।

Exit mobile version