Site icon Ghamasan News

राज कुंद्रा की फिर बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने ख़ारिज की जमानत याचिका

raj kundra

राज कुंद्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रह है. दरअसल, राज कुंद्रा की जमानत याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. पोर्न फिल्मों के निर्माण और कुछ ऐप के जरिये उनके प्रदर्शन के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा और उनके साथी रयान थोरपे ने जमानत याचिका दायर की थी, जिसको कोर्ट ने खारिज कर दी है.

कोर्ट के इस फैसले के बाद राज कुंद्रा को कुछ और दिन सलाखों के पीछे रहना होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई की एस्पलेनैड कोर्ट ने राज कुंद्रा और रयान थोर्पे की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

मुंबई पुलिस का कहना है कि “राज कुंद्रा पोर्न फिल्म निर्माण में सक्रियता से शामिल थे. उनके खिलाफ मजबूत इलेक्ट्रानिक सबूत होने का दावा भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया है. मुंबई पुलिस को पोर्न फिल्म के बदले लेनदेन के सबूत भी हाथ लगे हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में सक्रिय हो गया है.”

 

Exit mobile version