Site icon Ghamasan News

अगले कुछ घंटों में बरपेगा बारिश का कहर, देशभर में IMD का अलर्ट जारी

MP Weather Update

आज यानी सोमवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में आज तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में दक्षिण पश्चिम मानसून की प्रगति धीमी बनी हुई है जिससे दिल्ली एक और दिन बारिश से महरूम रही

मौसम विभाग ने रविवार को बताया था कि “दक्षिण पश्चिम मानसून में अनुकूल परिस्थिति नहीं रहने के कारण राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के कुछ हिस्सों में इसकी प्रगति धीमी रहने की संभावना है. विभाग ने बताया कि 26 जून और 30 जून के बीच इसके धीरे-धीरे जोर पकड़ने की संभावना है और फिर उसी दौरान इसके उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों की ओर बढ़ने की संभावना है. सोमवार को सुबह हवा में नमी का स्तर 78 प्रतिशत था.”

यही नहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में दक्षिण, पूर्व, पूर्वोत्तर दिल्ली, गाजियाबाद, हिंडन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, खुर्जा, नरोरा, कासगंज, अतरौली, नजीबाबाद, सिकंदर राव के अलग-अलग जगहों पर हल्की-मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.

Exit mobile version