Site icon Ghamasan News

ओडिशा पहुंची राहुल की भारत जोड़ों न्याय यात्रा, मंदिर में टीका लगाने पर हुआ विवाद, देखें वायरल वीडियो

ओडिशा पहुंची राहुल की भारत जोड़ों न्याय यात्रा, मंदिर में टीका लगाने पर हुआ विवाद, देखें वायरल वीडियो

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज ओडिशा में प्रवेश कर चुकी है। बता दें आज राहुल की यात्रा ओडिशा के राउरकेला में स्थित सुंदरगढ़ से शुरू हुई। बता दें राहुल गांधी इससे पहले सुबह-सुबह यहां के वेदव्यास मंदिर गए। जिसके बाद राहुल ने इस मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान एक और विवाद हो गया है, बताया जा रहा है की मंदिर में प्रवेश करते ही राहुल ने पुजारी से छोटा टीका लगाने को कहा है। इस पर विवाद हो गया है।

इस विवाद पर जयराम रमेश ने दी सफाई

विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है, यह बीजेपी की रची साजिश है। उनके पास कोई दूसरा और काम नहीं है। सबसे बड़ी बेरोजगारी बीजेपी की मीडिया टीम में है। वे केवल वायरल वीडियो चलाते हैं।’ बता दें ये वीडियो एक बड़ी वेबसाइट ANI द्वारा जारी किया गया है।

आपको बता दें कि राहुल गाँधी इस दौरान ओडिशा में अपनी यात्रा कर रहे है। इससे पहले वह झारखण्ड, बिहार और बंगाल में यात्रा कर चुके है। आज राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा ओडिशा में प्रवेश कर चुकी है। जहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने वहां के लोगों और नेताओं से भी मुलाकात की।

Exit mobile version