Site icon Ghamasan News

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे…..

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे.....

नई दिल्ली। रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को पूंजीपतियों का ‘ग़ुलाम बना रहे हैं जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा। कांग्रेस कृषि से जुड़े तीन विधेयकों को लेकर हमलावर बनी हुई है। यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुके हैं और इन्हें आज राज्यसभा में पेश किया गया है।

वही, रविवार को वायनाड से सांसद कांग्रेस नेता ने ट्वीटर के जरिये कहा कि, मोदी सरकार के कृषि-विरोधी ‘काले क़ानून’ से किसानों को कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी)किसान मार्केट ख़त्म होने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी) कैसे मिलेगा और एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं? मोदी किसानों को पूँजीपतियों का ‘ग़ुलाम बना रहे हैं जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।

Exit mobile version