Site icon Ghamasan News

मोदी सरनेम मामले में कम नहीं हो रही राहुल गांधी की मुश्किलें, रांची कोर्ट में 4 जुलाई को पेश होने के आदेश

मोदी सरनेम मामले में कम नहीं हो रही राहुल गांधी की मुश्किलें, रांची कोर्ट में 4 जुलाई को पेश होने के आदेश

नई दिल्ली। मोदी जाति को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों पहले ही गुजरात की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया था जिसके बाद कांग्रेस नेता की संसद की सदस्यता भी चली गई थी। अब मोदी फैन ने मामले में राहुल गांधी को 4 जुलाई को रांची कोर्ट में पेश होने का समय मिला है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, रांची कोर्ट में प्रदीप मोदी ने 23 अप्रैल, 2019 को मुकदमा दायर कराया था। इसके बाद मामले की सुनवाई के लिए राहुल गांधी को समन जारी हुआ है। जानकारी के मुताबिक, रांची कोर्ट ने राहुल गांधी को आखिरी समन जारी करते हुए 4 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं।

Also Read – टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने रचा इतिहास, हासिल की 21वीं सदी की सबसे बड़ी जीत, अफगानिस्तान को 546 रन से रौंदा

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘मोदी नाम वाले सभी चोर होते हैं।’ यह मामला 2019 में सुशील कुमार मोदी ने दायर कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने ‘मोदी’ समुदाय को चोर कहकर अपमानित किया था। इसके बाद सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी।

Exit mobile version